1. इन्वेस्ट राजस्थान कैंपेन के तहत राज्य सरकार द्वारा 1.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश हेतु किसकी अध्यक्षता में MoU साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है?
(a) शकुंतला रावत
(b) अशोक गहलोत
(c) उषा शर्मा
(d) विश्वेन्द्र सिंह (B)
2. राजस्थान के किस शहीद सैनिक के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के द्वीप का नाम रखा गया है?
(a) मेज़र शैतानसिंह
(b) मेज़र पीरूसिंह शेखावत
(c) मेज़र होशियार सिंह
(d) a व b दोनों (D)
3. राजस्थान के किस जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने हेतु 'मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान' अभियान शुरू किया गया है?
(a) पाली
(b) जैसलमेर
(c) अलवर
(d) जालोर (D)
4. राजस्थान में किस जिले के केंद्रीय कारागार परिसर में 'आशाएँ द फिलिंग स्टेशन' खुलेगा?
(a) दौसा
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) अलवर (D)
5. प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a) 22 जनवरी से 5 फरवरी, 2023
(b) 2 फरवरी से 16 फरवरी, 2023
(c) 28 जनवरी से 11 फरवरी, 2023
(d) 28 फरवरी से 14 मार्च, 2023 (A)
6. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य की किस विरासत के संरक्षण हेतु राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं?
(a) मंडोर दुर्ग, जोधपुर
(b) खेतड़ी महल, झुंझुनूँ
(c) सोनार दुर्ग, जैसलमेर
(d) बाला किला, अलवर (B)
7. माही बजाज सागर सिंचाई परियोजना के तहत नहरी तंत्र के नए सिरे से निर्माण हेतु किस संस्था द्वारा 582 करोड़ की रुपये की स्वीकृति जारी की गई है?
(a) JICA
(b) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
(c) विश्व बैंक
(d) एशियन विकास बैंक (B)
rajsthan daily current affairs by crack exam online,
rajsthan daily current affairs,
reet 3rd grade daily current affairs,
reet 3rd grade current affairs revesion,
reet 3rd grade current affairs weekly, revesion,
rajsthan current affairs for reet main 2023,
reet main 2023 daily current affairs,
rajsthan current affairs revesion crack exam online,
rajasthan all exam weekly current affairs revesion,
राजस्थान डेली करंट अफेयर,
राजस्थान थर्ड ग्रेड करंट अफेयर,
राजस्थान की सभी पेपरों के लिए करंट अफेयर,
राजस्थान करंट अफेयर रिवीजन,
राजस्थान दैनिक समसामयिकी,
No comments:
Post a Comment