Latest

Wednesday, January 25, 2023

19 January Rajasthan Current Affairs | reet main 2023 daily current affairs | reet main 2023 daily current affairs | राजस्थान दैनिक समसामयिकी

1. उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 26 से 28 जनवरी, 2023

(b) 25 से 27 जनवरी, 2023

(c ) 23 से 25 जनवरी, 2023

(d) 20 से 22 जनवरी, 2023 (D)

2. हाल ही में राज्य से जुड़ी किस शख़्सियत को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?
(a) पंकज कुमार सिंह

(b) उमेश मिश्रा

(c) मोहनलाल लाठर

(d) भूपेन्द्र कुमार दक (A)


3. हाल ही में राजस्थान के किस स्टेडियम में 32 साल बाद रणजी क्रिकेट मैच खेला गया है?
(a) खेड़ा कानपुर स्टेडियम, उदयपुर

(b) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 

(c) बरकतुल्लाह खाँ स्टेडियम, जोधपुर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (C)


4. केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व से होकर गुजरने वाली 23 कि.मी. लंबी सड़क को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व

(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व 

(d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व (B)


5. 1 अगस्त, 2023 से बासमती चावल हेतु पहली बार FSSAI द्वारा गुणवत्ता मानक लागू होंगे, राजस्थान में बासमती चावल की खेती किस भौगोलिक क्षेत्र में की जाती है?
(a) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र

(b) दक्षिण-पूर्वी कृषि क्षेत्र 

(c) पूर्वी मैदानी क्षेत्र

(d) अरावली प्रदेश (B)


6. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के नए अध्ययन के अनुसार भारत में कृष्णमृगों की संख्या में वृद्धि हुई है, राजस्थान में कृष्णमृग के लिए कौन-सा अभयारण्य है?
(a) तालछापर, चूरू

(b) सरिस्का, अलवर

(c) आकल वुड फॉसिल पार्क, जैसलमेर

(d) सीतामाता, प्रतापगढ़ (A)


rajsthan daily current affairs by crack exam online,
rajsthan daily current affairs,
reet 3rd grade daily current affairs,
reet 3rd grade current affairs revesion,
reet 3rd grade current affairs weekly, revesion,
rajsthan current affairs for reet main 2023,
reet main 2023 daily current affairs,
rajsthan current affairs revesion crack exam online,
rajasthan all exam weekly current affairs revesion,

राजस्थान डेली करंट अफेयर,
राजस्थान थर्ड ग्रेड करंट अफेयर,
राजस्थान की सभी पेपरों के लिए करंट अफेयर,
राजस्थान करंट अफेयर रिवीजन,
राजस्थान दैनिक समसामयिकी,

No comments:

Post a Comment